हरदोई – कछौना कोतवाली क्षेत्र के गांव जयसिंहपुर में सोमवार रात एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था।
जयसिंहपुर निवासी हरिओम सिंह सोमवार रात अपने भाई शिव शंकर, बेटे सूरज व अश्वनी एवं बेटी अभिलाषा के साथ झोपड़ी में सो रहा था। इस बीच अज्ञात कारण के चलते झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में आग लगने पर घर में सो रहे लोग शोर मचाते हुए बाहर आए। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और निजी संसाधनों से आग को बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर में रखा राशन व गृहस्थी का सामान जल चुका था। पीड़ित ने बताया कि कपड़े, राशन समेत सारा सामान जल गया है। घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई है