कन्नौज/हसेरन। गर्मी के मौसम में जल संचयन और गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों से लोगो को बचाने के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन कार्यवाही के नाम जब कोई भी सुनवाई नही हुई तो ग्रामीण महिलाओं ने नारी शसक्तीकरण की मिशाल पेश करते हुये खुद अपने हांथो में फावड़ा उठा लिया और गाँव के गंदे तालाब की साफ सफाई करना शुरू कर दिया। नारी शक्ति की इस पहल से भले ही अधिकारी न जागे हो लेकिन आस पास के गाँव मे स्वच्छता और जल संचयन का बड़ा संदेश गया।
तस्वीर कन्नौज जिले के खरगपुर गाँव से आई है तस्वीरो में आप देख सकते कि ग्रामीण महिलाएं हांथ में फावड़ा लेकर तालाब की साफ सफाई में जुटी है। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पूरे गाँव का इकलौता तालाब है तालाब के पास मंदिर बना हुआ है तालाब की सफाई न होने के कारण न तो बरसाती जल का संचयन ठीक से हो पाता था और गंदगी के कारण बदबू भी बहुत आती थी। गाँव मे महामारी फैलने का डर बना रहता था। कई बार स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। अपने गांव को बीमारियों से बचाने के लिए ग्रामीण महिलाओं ने खुद प्रण किया कि वह अब सरकारी मदद का इंतजार ना करते हुए खुद गांव के गंदे तालाब की साफ सफाई करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे जल संचयन और स्वच्छता के जागरूक करेंगे। कि वह आत्मनिर्भर बने और अपने गांव में बने तालाब की साफ सफाई करें और वर्षा जल का संचयन करें खरगपुर गांव की महिलाओं द्वारा की गई पहल अब लोगों के लिए एक प्रणा बनती जा रही है