उन्नाव। अजगैन थाना के अंतर्गत खेतों की सिंचाई के लिए इंजन का डीजल लेने जा रहे साइकिल सवार युवक को मौरंग से लदे एक ओवरलोड ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इससे आक्रोशित होकर परिजनों व ग्रामीणों ने शव को बीच चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस व अधिकारियों ने परिजनों समझा-बुझाकर जाम हटायावाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

और पढ़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र गुरुप्रसाद उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सभा देबिनखेड़ा कौशांबी खेतों की सिंचाई के लिए इंजन का डीजल लेने माकूर गांव अजगैन से मोहन की ओर जा रहा था तभी रहमतगंज चौराहे के पास मौरंग से लदे एक ओवरलोड ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। जाम लगभग एक से डेढ़ घंटे तक लगा रहा।पुलिस ने ट्रक समेत ट्रक ड्राइवर को कब्जे में ले लिया। इसके बाद मौके पर पहुचे एस.डी.एम प्रदीप वर्मा, क्षेत्राधिकारी हसनगंज आर. के. शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया साथही ट्रक ड्राइवर व ट्रक मालिक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की बात कही।जिससे सहमत होकत परिजनों ने शव को विच्छेदन के लिए भेजा। मुकेश अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था व चार बहने जिनमें से दो की शादी हो चुकी है दो अविवाहित है और पत्नी सुमन व दो बेटियां सगुन, सुनैना जिनका रो रो कर बुरा हाल था।