Covid-19 Vaccination Live: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चेन्नई में लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के दूसरे फेज का अभियान सोमवार से शुरू हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दूसरे फेज में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45-59 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह दिल्ली के AIIMS में वैक्सीन लगवाकर दूसरे फेज के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत भी कर दी. वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन के लिए CoWin ऐप, आरोग्य सेतु ऐप की मदद ली जा सकती है या फिर cowin.gov.in पर लॉग इन किया जा सकता है. एक मोबाइल नंबर से चार लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.