उन्नाव। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकृत किसानों के आधार कार्ड से संख्या एवं नाम में संशोधन एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशानुसार जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर 01 मार्च से 03 मार्च 2021 तक पी0एम0 समाधान दिवस का आयोजन उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी एवं सम्बंधित विकास खण्ड के पशु चिकित्साधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है। 

और पढ़ें
जिलाधिकारी ने सभी पात्र किसानों को योजना से जोड़ने का कार्य तहसील और कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के परस्पर सहयोग से पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। यदि कोई कृषक अपात्र है तो प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार को अवगत करायें जिससे उन्हें अपात्र करने की कार्यवाही की जा सके।
उप कृषि निदेशक उन्नाव ने अवगत कराया कि जनपद में 4947 किसानों का आधार नाम मिसमैच है 12811 किसानों के आधार नम्बर में भिन्नता है जिसका संशोधन कार्य होने के उपरान्त इन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त होने लगेगी। 1197 किसानों ने जन सेवा केन्द्रों से पंजीकरण कराया है जिसका सत्यापन होने के बाद घोषणा पत्र पर लेखपाल से पात्रता की पुष्टि की रिपोर्ट लगने के उपरान्त लखनऊ डाटा भेजने की कार्यवाही की जायेगी।
उप कृषि निदेशक उन्नाव ने जनपद के सभी सहयोगी किसानों एवं पूर्व प्रधानों से यह अपील की है कि उनके क्षेत्र के ऐसे किसान भाइयों जिन्हें योजनान्तर्गत 01 या 02 किश्तें मिलने के बाद योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उनके आधार कार्ड की मूल एवं छाया प्रति, बैंक पास बुक की मूल एवं छाया प्रति लेकर राजकीय कृषि बीज भण्डार पर यथावश्यक संशोधन करा लें। ऐसे किसान जिनका नया पंजीकरण हुआ है तथा बैंक खाता संख्या गलत हो गया है तथा अपात्र की श्रेणी में दर्ज हो गये है वे किसान बैंक पास बुक, खतौनी की छाया प्रति ले जाकर जमा करें और घोषणा पत्र बीज भण्डार से प्राप्त कर किसान पात्र है की लेखपाल से रिपोर्ट लगवाकर बीज भण्डार पर अवश्य जमा करें।
आयोजित समाधान दिवस में 361 किसान उपस्थित हुये 219 किसानों की समस्यओं का मौके पर ही निराकरण किया गया 142 किसानों के अभिलेख स्कैन कर लखनऊ सी0एम0एस0 पोर्टल पर भेजे गये।