हरदोई मे अभी कुछ ही दिन पूर्व निजामपुर के ग्राम प्रधान के भाई का दबंगई का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके अंतर्गत प्रधान के भाई का चालान 151 धारा के अंतर्गत किया गया था।पुलिस द्वारा मामूली कार्यवाही से ग्राम प्रधान नाजिम खान के भांजे के हौसला बुलन्द होना लाजमी था।
जिसके चलते इमरान ने धमकी भरा एक वीडियो बना कर सोसल मीडिया पर अपलोड कर दिया इस वीडियो में इमरान नाजिम खान जिंदाबाद जमालू भाई जिंदाबाद के नारे लगा रहा था व सतीश वर्मा का शराब की एक बोतल देने पर कत्ल करने का व जाति सूचक गालिया देने का वीडियो वायरल हुआ था।जिस खबर को रीडर टाइम्स न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसको पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए लोनार थानाध्यक्ष जो निर्देशित किया था कि वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाए इसी अनुपालन में लोनार थानाध्यक्ष ने पीड़ित ब्यक्ति के साथ पूरा न्याय करते हुए इमरान पर 504,506,scst एक्ट व गुंडा एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।