जनपद में मौरावां पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त अभियान के दौरान थाना मौरावां क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र (ग्राम केदारनाथ खेड़ा, खानपुर मोड के पास) से 4 अभियुक्तो (2 पुरूष, 2 महिला) को अवैध कच्ची शराब बिक्री / परिवहन करते समय गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0सं0 87/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम पिंकी पत्नी मुन्नी लाल नि0 असरेन्दा थाना मौरावां , मु0अ0सं0 88/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम राकेश पुत्र मुलहे नि0 कनिकहा थाना मोहनलालगंज जनपद, उन्नाव, 3. मु0अ0सं0 90/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम राम प्रसाद पुत्र शिवलाल नि0 छोटी केड़ा मजरा गालिबपुर थाना मौरावां, उन्नाव, 4. मु0अ0सं0 91 /2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम रामावती पत्नी राम गोपाल नि0 विशम्भर खेडा थाना मौरावां, उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । तथा 10 कुन्तल लहन भी नष्ट किया गया ।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना औरास पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे में तीन अभियुक्तों को जुंआ राशि व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया। हे0का0 सुनील सिंह व हे0का0 राजीव कुमार मय हमराह फोर्स द्वारा होटल ढाबा पर खड़े ट्रकों की चेकिंग के दौरान धनपति पुत्र श्याम रैदास नि0 ग्राम सिघूर थाना औरास कमल पुत्र गंगा विष्णु पाण्डेय ,नूरहसन पुत्र छोटे हसन को जुंआ राशि 1580 रु0 व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के तहत थाना औरास पर मु0अ0सं0 33/21 धारा 13 जुंआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।