गोल्डेन कुशवाहा
और पढ़ें
पडरौना,कुशीनगर। महाशिवरात्रि के मौके पर गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ जिले में शिव बरात निकाली गई। इस दौरान बम बम भोले और हर हर महादेव के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। महिलाओं ने भगवान शिव का परछावन किया और मंगल गीत गाया। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

गुदरी बाजार स्थित प्राचीन श्री बुढ़िया माता मंदिर परिसर से गुरुवार को गाजे बाजे के साथ शिव बरात निकाली गई। नगर के तिलक चौक, छुटिया गेट, सुभाष चौक, धर्मशाला रोड होते हुए पुन: बुढिया माता मंदिर परिसर में पहुंचकर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस बरात में भगवान शिव, पार्वती, ब्रह्मा, विष्णु, गणेश और शिव गण व भूत प्रेत की झांकियां अद्भुत छटा बिखेर रही थी। शिव बरात के मंदिर पहुंचते ही पारंपरिक तरीके से महिलाओं ने भगवान शिव का परछावन किया। इसके बाद शिव-पार्वती के जयमाला का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान आयोजकों की तरफ से भंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान नगर पालिका पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल,प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, धर्मनाथ केसरी,धीरज मोदनवाल, सुनील मोदनवाल, चंदन जायसवाल, विजय साहा,अमित जायसवाल, संजय जायसवाल, प्रीतम साहा, हृदयनाथ, विनोद सिंह, मुकेश मोदनवाल, राजन तिवारी, सागर, सुरेंद्र गौड़, बब्लू, विष्णु आदि मौजूद रहे।
इसके बाद नगर के गंगीराम मंदिर परिसर से मां भारती वाहिनी की तरफ से शिव बरात निकाली गई। यह शिव बारात तिलक चौक, कोतवाली रोड, सुभाष चौक, रामकोला रोड, नौका टोला होते हुए पुन: आयोजन स्थल पहुंची। भगवान शिव और पार्वती का पारंपरिक तरीके से स्वागत कर जयमाला का आयोजन हुआ। इस दौरान अंशुमान बंका, प्रवीण गुंजन,रितिक सिंह गौतम आदि मौजूद रहे।