कल्याणपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ रेप के मामले में मुकदमा हुआ दर्ज योगी सरकार जहां एक ओर महिला सशक्तिकरण की बात करती है वहीं दूसरी ओर थाना कल्याणपुर में तैनात महिला दरोगा इंदु यादव ने किया था महिला के सम्मान का हनन 376 सहित अन्य धाराओं में दर्ज हुआ मुकद्दमा सूत्रों की मानें तो महिला दरोगा इंदु यादव पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही, क्योंकि 376 के आरोपी को बचाने के लिए 151 जैसे ब्रह्मास्त्र का लिया था सहारा रेप के मामले में सांठ गाँठ कर आरोपियों का 151 की धारा में किया था चालान।
और पढ़ें