
रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये……अनीता सचान।
अमेठी, महिला उत्पीड़न मामलों में त्वरित न्याय दिलाने के लिये उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनीता सचान ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज लोक निर्माण विभाग अमेठी के निरीक्षण गृह में कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाइडलाईन व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ में महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की सुनवायी किया। राज्य महिला आयोग की सदस्या के समक्ष आज कुल 05 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज करायी। आज आई हुई शिकायतों में श्रीमती सुशीला निवासी वार्ड नं0-22 कटरा लालगंज थाना गौरीगंज, श्रीमती अमरावती पत्नी फूलचन्द्र निवासी भिटहरी सहजीपुर थाना संग्रामपुर, श्रीमती सोनाली पत्नी राजू निवासी असैदापुर थाना गौरीगंज, सोनाली पुत्री रमेश कुमार निवासी ग्राम सुदामापुर हरदोइया थाना मुसाफिरखाना व श्रीमती ममता पत्नी संतराम निवासी राजापुर कौहरा, जनपद अमेठी ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा। जिस पर राज्य महिला आयोग की सदस्या ने शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मामलों का ससमय निस्तारण कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। आयी हुई समस्त शिकायतों कों समस्त सम्बन्धित थाना/अधिकारियों को भेजने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को राज्य महिला आयोग की सदस्या अनीता सचान ने दिया और कहा कि इन शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलायें अपने उत्पीड़न सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत उपस्थित होकर अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से दे सकती हैं, जिसकी सुनवाई के लिये महिला आयोग द्वारा त्वरित निस्तारण के लिये कार्यवाही की जायेगी। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बन्धित जो भी शिकायतें पुलिस विभाग में आये उसके निस्तारण में लापरवाही न बरती जाये, उन्होंने कहा कि यदि पुलिस/सम्बन्धित विभाग द्वारा लापरवाही की जायेगी तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आशुतोष दूबे से स्वास्थ्य सुविधाओं में टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना (गोल्डन कार्ड) एवं कोविड-19 की सैंम्पलिंग, कान्टेक्ट ट्रैसिंग आदि व नन्द घर की समीक्षा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय सिंह के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर सी.ओ. अमेठी अर्पित कपूर, महिला थानाध्यक्ष गौरीगंज कंचन सिंह, भाजपा महामंत्री लल्लन प्रसाद मौर्या, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा बाजपेई, सी0एस0सी0 प्रभारी डाॅ0 राजीव सौरभ, संरक्षण अधिकारी अजय, लेखपाल राम सूरत मौर्या सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।