पश्चिमी उ0प्र0 के जनपदों सहित लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी आदि जनपदों में ठोस रणनीति व कार्ययोजना बनाते हुए कोविड नियंत्रण की कार्यवाही की जाए
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अवस्थापन एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव आबकारी श्री संजय भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एम0एस0एम0ई0 श्री नवनीत सहगल, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, ए0डी0जी0 कानून व्यवस्था श्री प्रशांत कुमार उपस्थित थे। इनके अलावा, सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।