फतेहपुर चौरासी/ उन्नाव।
और पढ़ें
गैर प्रान्त से मजदूरी कर होली का त्यौहार मनाने अपने घर लौट रहे युवक को जहर खुरानो ने शिकार बनाया। यात्रा के दौरान रोडवेज बस में किसी अज्ञात युवक ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा उसका सारा सामान ले चम्पत हो गया।



फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव जाजामऊ निवासी सुंदर लाल पुत्र मतई ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बीती रात उसका पुत्र संजय दिल्ली प्रान्त से मेहनत मजदूरी कर होली का त्यौहार मनाने घर आ रहा था। यात्रा के दौरान बस पर ही किसी जहर खुराने ने उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
जिससे वह बेहोश हो गया। जहर खुरान उसके पास से दो एंड्राइड मोबाइल फोन व 12000 रुपये नगद तथा साथ में लाये अन्य सामान को लेकर चम्पत हो गया। देर रात तक बेटा जब घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन की गई तो संजय हरदोई उन्नाव मार्ग पर ग्राम उतमान पुर के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। परिजन उसे इलाज के लिए सी एच सी फतेहपुर चौरासी लाये।सी एच सी में संजय का इलाज चल रहा है।समाचार लिखे जाने तक संजय को होश नही आया था।