उन्नाव।
और पढ़ें
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं औद्योगिक सुरक्षा फोरम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अवगत कराया गया कि गंजमुरादाबाद, हसनगंज, मोहान, बांरमऊ, सदर, मियागंज, रसूलाबाद, न्योतनी, हैदराबाद में 12 से 15 हजार जरीजरदोजी, हस्तशिल्पी कार्य कर रहे है। जो की एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत जिले को आवंटित किया गया है। एल0टी0पी0 बन्थर मुख्यता चर्म उद्योगों के लिये विख्यात है, उन्नाव में 69 लेदर गुड्स 55 टेनरी स्थापित है। 09 राईसमिल 09 flourl mil, 02 आॅयलमिल के अतिरिक्त स्टील, कागज, टेक्सटाइल, केमिकल व अन्य क्षेत्रों में लगभग 600 एस0एम0ई0 कार्यरत है, वृहद औद्योगिक आस्थान अकरमपुर में 2.6 करोड़ की लागत से उच्ची करण का कार्य कराया गया है, सफीपुर, पुरवा, बीघापुर, बांगरमऊ, एफ-84 में मिनी औद्योगिक आस्थान हैं।

बैठक में उपस्थित यू0पी0 सीडा के अधिकारी से मेे0 एलाइड लेदर फिनिश्र्स के प्रतिनिधि द्वारा अवैध कब्जा हटवाये जाने हेतु प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को निस्तारण कराने हेतु आदेशित कर दिया गया है। मे0 पी0ए0 एग्रोवेट उन्नाव, अध्यक्ष आई0आई0ए0 उन्नाव द्वारा मार्ग नं0 14 के बारे में अवगत कराया गया, सम्बन्धित मार्ग का तत्काल मरम्मत कराये जाने व साइट-1,2 व औद्यौगिक क्षेत्र बन्थर में स्ट्रीट लाइट्स में सुधार करने आदि का अनुरोध किया गया। जिस पर उद्यमियों की समस्याओं पर विचार करते हुये जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रकरण का समाधान करा दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्थानीय निकाय हेतु जिला पंचायत, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 वल्र्ड बैंक, एन0एच0आई0, उपायुक्त उद्योग, लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को क्रमशः मार्ग का डामरीकरण, प्रश्नगत मार्ग पर चैड़ी पक्की नाली तथा रास्ते पर इन्टरलाकिंग का कार्य करवाने व जल भराव के कारण उत्पन्न समस्या आदि का निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत मेसर्स हेम एक्जिम शेषपुर नरी व अन्य सम्बन्धित उद्यमियों के द्वारा इकाई तक पहुंचने के रास्ते, के बारे में अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को रोड का निर्माण कराये जाने हेतु कडे़ निर्देश दिये गये।
बैठक में औद्योगिक इकाईयों में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं को अप्रेटिंस के रूप में समायोजन, भारतीय स्टेट बैंक (मगरवारा) द्वारा सम्पत्ति जमा प्रतिभूति लौटाये जाने, जनपद में स्थित सी0एफ0सी0 भवन का निर्माण, सिंगरोसी रोड के मरम्मत करवाये जाने तथा विद्युत विभाग से सम्बन्धित प्रकरणों आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये समस्त से सावधानी बरतने की अपील की गयी।
बैठक में नवागत मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, सहायक उपायुक्त उद्योग , रोचना श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0 सीडा, राकेश झा, ई0ओ0 नगर पालिका , आर0पी0 श्रीवास्तव, एक्स0ई0एन0 खण्ड-द्वितीय , उपेन्द्र तिवारी, सम्बन्धित उद्यमी सहित समस्त सम्बन्धि उपस्थित रहे।