सफीपुर /उन्नाव ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने क़े लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है,एसडीएम व आबकारी निरीक्षक ने अग्रेजी व माडल शाप सहित एक दर्जन स्थानो पर छापेमारी की।माडल शाप पर गंदगी एसडीएम ने फटकार लगा साफ सफाई रखने क़े निर्देश दिए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने क़े लिए स्थानीय प्रशासन एलर्ट हो गया है । एसडीएम राजेन्द्र कुमार व आबकारी निरीक्षक प्रमिला ने मियागंज रोड स्थिति देशी शराब ठेका , अंग्रेजी व माडल शाप की दुकानों का निरीक्षण कर स्टाक रजिस्टर देखा, एसडीएम ने दुकान क़े बाहर गंदगी देख संचालक को फटकार लगा साफ सफाई क़े निर्देश दिया।वही एसडीएम ने व आबकारी निरीक्षक ने उन्नाव हरदोई मार्ग बाबा ढाबा , यादव ढाबा सहित मऊ मंसूरपुर , अधेलिया चौराहा , सनहा स्थिति देशी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया।