गायत्री इंस्टीटयूट आफ टेक्नालाजी सेटर परिसर में यातायात पुलिस के तरफ से मंगलवार को जागरूकता अभियान का आयोजन
पडरौना । नगर के गायत्री इंस्टीटयूट आफ टेक्नालाजी सेटर परिसर में यातायात पुलिस के तरफ से मंगलवार को जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ । इसमें सडक दुर्घटना और कोरोना से बचाव के बारे जागरूक किया ।

और पढ़ें
यातायात प्रभारी परहंस यादव ने बताया कि सडको पर आए दिन हो रहे हादशे का लोग शिकार हो रहे है । इसके लिए लोगो को हमेशा बाइक चलाते समय हेल्मैट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर चलना चाहिए । इसके आलावा महिलाओं को अपने को असहज महसुस होने पर पुलिस को फोन करके मदद लेनी चाहिए । इसके बाद गायत्री इंस्टीटयूट में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को कोरोना से बचाव के लिए मास्क और शोसल डिस्टेंडिग का पालन करने अथवा हाथो को साबुन से धोकर सेनाटाइज करने के लिए जागरूक किया ।