पडरौना । नगर के सुबाष चौक पर नगर पालिका के तरफ से भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इसमें नगर के लोगो ने लाइव के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की बातो को सुना गया ।
नगर पालिका अध्यक्ष बिनय जायसवाल ने कहा छह अप्रैल को 1980 को डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पाट्री की स्थपना की थी । पाट्री का उदेश्य से नैतिक मुल्यो के आधार समाज को एक साथ लेकर चलना है । भाजपा अपने नीजी लाभो को छोड कर लोगो के बिकास के लिए काम करती है ।
इस दौरान रामेश्वर कुशवाहा,मनीष जायसवाल,मोहन चौहन,प्रमोद साहा, इओ अबैधनाथ सिंह,धनजय सिंह,देवेश मिश्र,शुभम शुक्ला,गौतम गुप्ता,आकाश बर्मा,मानस मिश्रा,श्याम साहा,उज्जवल वर्मा,बिनय मद्वेशिया,सचिन साहा,अमित तिवारी,धमेन्द्र मद्वेशिया,आनंद रावत,अनुप गौंड,अभय तिवारी,अमित जायसवाल आदि मौजुद रहे ।