पडरौना । नवागत एसपी सचिन्द्र पटेल ने सोमवार की देर रात पडरौना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया । इसमें थाने में अपराध रजिस्टर आंगतुक रजिस्टर की जानकारी ली ।
एसपी सचिन्द्र पटेल सोमवार की रात 9.30 बजे कोतवाली पडरौना का औचक निरीक्षण करन पहुचे । एसपी ने सर्व प्रथम थाने के अभिलेखो में अपराध रजिस्टर को चेक किया । इसके बाद आगंतुक रजिस्टर के बारे में दीवान से जानकारी ली । एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया की थानेदार का आने वाले फरियादियों की बातो को सुनकर लोगो की समस्याओं को निस्तारण करने का निर्देश दी गई है । इसके आलवा महिला हेल्प डेक्स पर तैनात महिला पुलिस को महिलाओ के समस्याओं गंभीरता से सुनकर उन्हे निस्तारण करने का निर्देश दी गई ।
एसपी ने थाने के निरीक्षण के बाद कोतवाली क्षेत्र के सभी दरोगाओ को पंचायत चुनाव को क्षेत्र में भम्रण करने के साथ चुनाव तक सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है ।