जिलाधिकारी ने आज कार्यालय जिला पंचायत में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री को लेकर किया निरीक्षण

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
अमेठी 7 अप्रैल 2021, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) अरुण कुमार ने आज कार्यालय जिला पंचायत में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री को लेकर निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनपद अमेठी में अब तक जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 470 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत रविंद्र कुमार ने बताया कि बकायेदारों की सूची कार्यालय के बाहर चस्पा की गई है। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन नामांकन पत्रों की बिक्री के उपरांत धनराशि को कोषागार में जमा कराने के निर्देश दिए। दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।