
रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
अमेठी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट एसपी सिंह ने बताया कि जनपद अमेठी में पंचायत चुनाव को लेकर आज 1480 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 744, प्रधान ग्राम पंचायत के 314, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 352 तथा जिला पंचायत सदस्य के 70 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। इस प्रकार अब तक कुल ग्राम पंचायत सदस्य के 4904, प्रधान ग्राम पंचायत के 6231, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 5169 तथा जिला पंचायत सदस्य के 550 तथा अब तक कुल 16854 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत हेतु नामांकन पत्र संबंधित विकासखंड कार्यालय पर तथा जिला पंचायत सदस्य हेतु नामांकन पत्र जिला पंचायत कार्यालय गौरीगंज अमेठी से निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त किए जा सकते हैं।