पुलिस ने जारी की फोटो, सावधान… ट्राईसिटी में महिला चोर गैंग सक्रिय; घरों में नौकरी के बहाने कर रही वारदात
मोहाली। मोहाली जिला पुलिस ने ट्राईसिटी के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। महिलाओं का एक गिरोह लोगों के घरों से सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर रहा है। महिलाएं लोगों के घरों में काम करने के बहाने पहले नौकरी लेती हैं। इसके बाद मौका पाकर सामान चोरी करके फरार हो जाती हैं।
इसको लेकर सीआइए स्टाफ मोहाली की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। साथ ही इस गिरोह की दो शातिर महिलाओं की तस्वीरें भी जारी की हैं। वहीं, लोगों को हिदायत दी गई है कि घरों में किसी भी महिला या नौकर को काम पर रखने से पहले उनकी पूरी तरह पड़ताल जरूर करें। उनके पते और पहचान के कागजात में आधार कार्ड जरूर देखें। इन कागजात की एक फोटो कॉपी अपने रिकॉर्ड में जरूर रखें। वहीं, इस तरह की वारदात में शामिल शातिर महिलाओं के बारे में जानकारी मिलने पर इसकी सूचना सीआइए स्टाफ की ओर से जारी किए गए दो हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 99887-82500 या 98763-52608 पर जरूर दें। इन नंबरों पर कॉल करते ही पुलिस आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं का यह गिरोह कोरोना काल में सक्रिय हुआ है। यह महिला गिरोह पूूरी रणनीति से इलाके में जाता है और उन इलाकों में वारदात करता है। जहां पर अधिकतर रिहायशी सोसायटीज हैं और इनमें कामकाजी परिवार ज्यादा रहते हैं। अपनी सोसायटी के सुरक्षा कर्मचारियों को ऐसी शातिर महिलाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक जरूर करें। साथ सोसायटी में काम करने आने वाले किसी भी व्यक्ति या महिला की पूरी जानकारी जुटाएं। इनका पूरा नाम, लोकल पता, फोटो, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड जरूर चेक करें। इनकी पूरी पड़ताल करने के बाद ही उन्हें सोसायटी में अंदर जाने दिया जाए