
रिपोर्ट:हर्ष यादव
मुसाफिरखाना/अमेठी। क्षेत्र के नाराअढ़नपुर निवासी जगतनरायण सिंह की बहू शताक्षी सिंह ने पीसीएस परीक्षा में 136 रैंक पाकर जिले व गांव का नाम रोशन कर दिया।परीक्षा परिणाम आते ही बहु को बधाइयां देने के लिए लोग पहुंच गये।नारा अढ़नपुर निवासी जगतनरायन सिंह गोरखपुर के थाना रामगढ़ में थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं।बहु शताक्षी इलाहाबाद में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी 2015 से कर रही थी।कड़ी मेहनत के चलते शताक्षी ने दूसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की।शताक्षी का समीक्षा अधिकारी सचिवालय के पद पर चयन हुआ है। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी अपने परिचितों को दी तो बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।शताक्षी ने हाईस्कूल, इंटर की पढ़ाई अयोध्या जिले के डायमण्ड स्कूल से व बीटेक की पढ़ाई इलाहाबाद के यूनाइटेड इंस्टीट्यूट से एवं बीटीसी की पढ़ाई लखनऊ के रामा महाविद्यालय से पूरी की है।ब्रह्मदेव सिंह,आशीष सिंह, अंजनी सिंह, दिलीप सिंह,शिवदयाल सिंह आदि ने सताक्षी के चयन पर शुभकामनाएं दी है।