Home उत्तर प्रदेश कौशाम्बी : उपजिलाधिकारी चायल अनिल चतुर्वेदी, तहसीलदार चायल कल्पना चौहान व अधिशासी...

कौशाम्बी : उपजिलाधिकारी चायल अनिल चतुर्वेदी, तहसीलदार चायल कल्पना चौहान व अधिशासी अभियन्ता विद्युत राजेश मौर्य भी साथ आये बिजली बचाओ पृथ्वी बचाओ अभियान मे

72
0

[object Promise]

चायल/कौशाम्बी l बिजली बचाओ अभियान मे SDM चायल, तहसीलदार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत भी हुये शामिल और उन्होने इस मुहिम की भूरि भूरि प्रशंसा की. उन्होने कहा की आने वाले दिनो मे ये मुहिम देश व समाज के लिये एक संजीविनि की तरह कार्य करेगी. देश मे 70% बिजली एन.टी.पी. सी. मे कोयले से बनाई जाती है.

जब कोयले से बिजली बनाई जाती है तो करोडो टन धुवाँ निकलता है जो हमारे वातावरण मे मिल जाती है और वातावरण को प्रदूषित करती है. तथा कोयले के जलने से फ़्लाई ऎश निकलता है जो धरती को बंजर बना रही है. एक आकड़े के अनुसार 50 हज़ार एकड धरती बंजर हो चुकी है.

जब बिजली कोयले से बनाई जाती है तो लाखो लीटर जल बर्बाद होता है. बिजली बचाने से इन सभी हानियों से बचेगा देश व समाज व बचेगी पृथ्वी. इस मुहिम की सराहना उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कर चुके है. और उन्होने इस मुहिम को सहयोग देने की भी बात कही है. आपको बता दू की चायल विधायक संजय गुप्ता व जिलाधिकारी कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा ने भी इस मुहिम को बहुत सराहा है और अभियान से जुड़े सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।