Home उत्तर प्रदेश ब्राइट फ्यूचर आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में टूर्नामेन्ट के फाइनल मैच के...

ब्राइट फ्यूचर आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में टूर्नामेन्ट के फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच 786 क्रिकेटर्स के पिक्कल रहे

49
0

[object Promise]
रिपोर्ट- कामेश्वर पाण्डेय(ब्यूरो हेड)
देवरिया,  ब्राइट फ्यूचर आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में आचार्य रामचन्द्र शुक्ल नगर के महाराणा प्रताप कालोनी स्थित सम्राट पार्क में चल रहे, 4 दिवसीय रात्रि कालीन कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नावेल्टी क्रिकेटर्स और 786 क्रिकेटर्स के बीच खेला गया। खेले गये कड़े मुकाबले में 786 क्रिकेटर्स नें नावेल्टी को 1 विकेट से 10 गेंद शेष रहते ही निर्धारित 31 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
[object Promise]
क्रिकेट टूर्नामेन्ट के विजेता

पहले बल्लेबाजी करते हुए नावेल्टी की टीम नें 10 ओवर में 30 रन बनाकर कर आलआउट हो गया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी 786 क्रिकेटर्स नें सम्भल कर बल्लेबाजी करते हुए, शुरूआत के ओवरो में धीमें रन बनाये। एक समय नावेल्टी नें मैच में वापसी करते हुए 2 ओवरो के अन्तराल में 786 के 3 विकेट चटकाकर 786 को बैकफुट पर कर दिया।
लेकिन 786 के बल्लेबाज कैफी नें धैर्य से खेलते हुए, 786 को विजयी बनाया। मैच की औपचारिक शुरूआत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। टूर्नामेन्ट के मैन ऑ द सीरीज का खिताब नावेल्टी क्रिकेटर्स के शानू को मिला जबकि फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच 786 क्रिकेटर्स के पिक्कल रहे।
विगत माह संस्था द्वारा कराये गये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ई0 रविकान्त मणि त्रिपाठी (प्रदेश कार्य समिति सदस्य रेडक्रास, संस्थाध्यक्ष पैराडाइजियल एकेडमी अमिताभ रावत, गुलाब यादव सभासद, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ विवेकानन्द शर्मा, अध्यक्ष स0वि0म0 पुरातन छात्र परिषद नीरज शर्मा, रिपोर्टर आदित्य रॉय, पूर्व सभासद रमेश मल्ल नें जूनियर वर्ग के अभिलाष शुक्ला (प्रथम स्थान), निक्की कुमारी (द्वितीय स्थान), अन्जुमन (तृतीय स्थान) और सीनियर वर्ग के माहिषा (प्रथम स्थान), विश्वजीत (द्वितीय स्थान), फिज़ा अन्जुमन (तृतीय स्थान) को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।
टूर्नामेन्ट का संचालन आलेक यादव, पवन व अज्जू वारसी नें तथा अम्पायर की भूमिका सूरज चौरसिया व रोहित यादव नें की।
क्रिकेट टूर्नामेन्ट के विजेता 786 क्रिकेटर्स को ट्राफी एवं नगद पुरस्कार 5001 रू0 देकर सम्मानित किया गया वहीं उप विजेता टीम को भी उप-विजेता की ट्राफी एवं नगद पुरस्कार 3001 रू0 देकर पुरस्कृत किया गया।
टूर्नामेन्ट के सफल आयोजन में संस्था के अध्यक्ष रोहित रॉय, राहुल रॉय, वशिष्ट राय, रोहित त्रिपाठी, ज्ञान गुप्ता, रजनीश रॉय, पवन, अतुल, अभय, राजेश, विशाल, दीपक, हैप्पी, शिवम, ऋषिकेश वर्मा आदि लोग रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।