Home उत्तर प्रदेश वरिष्ठ पत्रकार स्व. मयन बहादुर सिंह की मनायी गयी पुण्यतिथि

वरिष्ठ पत्रकार स्व. मयन बहादुर सिंह की मनायी गयी पुण्यतिथि

63
0

[object Promise]
प्रेस क्लब के तत्वाधान में सहोदरपुर में हुआ कार्यक्रम
[object Promise]
*पत्रकार मयन बहादुर सिंह की मनायी गयी पुण्यतिथि

प्रतापगढ़ । नगर के सहोदरपुर में  वरिष्ठ पत्रकार स्व.मयन बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित  श्रद्धांजलि सभा में भावभीनी श्रधांजलि दी गयी । पूर्व मंत्री ब्रजेश शर्मा ने माँ सरस्वती एवं स्व.मयन बहादुर सिंह के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन ,पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
श्रधांजलि सभा को आचार्य ओम प्रकाश पांडेय ने प्रेस क्लब के प्रयास को सराहाना करते हुए कहा की  स्व.मयन बहादुर सिंह महामानव थे और वह नैतिकता के पोषक रहे और पीत पत्रकारिता के विरोधी बताया। ।पूर्व मंत्री बृजेश शर्मा ने कहा की वैचारिक दृष्टिकोण से यह बड़ा और अनुकरणीय कार्यक्रम है ।और  स्व.मयन बहादुर सिंह जी निर्भीक और स्पस्टवादी पत्रकार थे जिन्होंने शिक्षा के साथ साथ पत्रकारिता के माध्यम से समाज की सेवा की।
[object Promise]
*पत्रकार मयन बहादुर सिंह की मनायी गयी पुण्यतिथि

पूर्व विधायक ह्री प्रताप सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा की  स्व.मयन बहादुर सिंह ने पत्रकारिता के माध्यम से गरीबो और मजलूमों की आवाज़ थे और भाजपा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने  स्व.मयन बहादुर सिंह के शिक्षा और पत्रकारिता के छेत्र में दिए गए योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया
संजय सिंह ,खुर्शीद अहमद ,रमा शंकर सिंह ,जगत बहादुर सिंह ,पूर्व सूचनाधिकारी जे एन यादव ,राम मूर्ति त्रिपाठी ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष वरुण प्रताप सिंह ,हेमंत नंदन ओझा ,रवि सिंह ,दुर्गेश सिंह ,मोहम्मद इस्लाम (पेशकर ) ,वरिष्ठ पत्रकार संतोष भगवन ,सुनील कुमार सिंह ,आमितेन्द्र श्रीवस्तव ,गिरजेश तिवारी ,अशोक सिंह ,राजीव पांडेय ,शिव कुमार सिंह ,विनय पाठक ,डॉ अमित पांडेय प्रवीण  यादव ,विवेक पांडेय ,दया शंकर पांडेय डी के शर्मा ,हरीश त्रिपाठी ,ब्रजेश विस्वकर्मा ,सुधीर जैस्वाल ,मान सिंह ,याशवेन्द्र सिंह ‘रानू ‘,धर्मेंद्र सिंह ,सिद्धार्थ सिंह ,अहमद खान ,धर्मेंद्र बहादुर सिंह ,महेन्द्र सिंह ,राम कृपाल ,शैफ खान ,हरी शंकर ,शिवेश शुक्ला ,बृजेन्द्र सिंह बबलू ,सतोष पांडेय ,जव्वाद अली ,रविंद्र जैस्वाल ,अजय प्रजापति ,राजेश शुक्ला समेत जिले के पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
अध्यक्षता करते हुये प्रेस क्लब के अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने कहा की हम अपने पूर्वजों को याद करने की कड़ी में प्रेस क्लब अपने पूर्वजो को याद कर रहा है जिन्होंने जिले में पत्रकारिता को एक नया आयाम दिया इसी कड़ी में आज स्व मयन बहादुर सिंह  पुण्य तिथि मना रहा है और प्रेस क्लब का यह प्रयास होगा की आगे भी पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान करने वाले कलमकारों इसी तरह याद किया जायेगा।
संचालन राज नारायण शुक्ल ‘राजन’ ने स्व मयन बहदुर सिंह की पत्रकारिता को सलाम करते हुए कहा की..  ” किसी का घर जलाकर उजाला हम नहीं करते… खबर लिखते समय ऐसा मसाला हम नहीं रखते”..  अन्त में  स्व.मयन बहादुर सिंह के सुपौत्र धर्मेंद्र सिंह और क्लब के महामंत्री ब्रजेश मिश्र ने श्रद्धांजलि सभा में आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त  किया ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।