Home राष्ट्रीय आगरा में अब कोरोना वायरस संक्रमण के औसतन 70 नए केस आ...

आगरा में अब कोरोना वायरस संक्रमण के औसतन 70 नए केस आ रहे हर दिन

54
0

[object Promise]

आगरा,  ताजनगरी में अक्‍टूबर में जहां कोरोना वायरस के हर दिन आने वाले नए केसों का औसत 35 पर पहुंच गया था। नवंबर में यह दोगुना होकर 70 तक पर आ गया है। अभी तो सर्दियों की शुरुआत ही है। जैसा कहा जा रहा है कि सर्दियों में कोरोना वायरस कहर बरपाएगा, आगरा के परिप्रेक्ष्‍य में यह बात सही होती दिख रही है। जिस तरह नए केस बढ़ रहे हैं। आगरावासियों को सावधानी भी बढ़ानी होगी। सोमवार को दिनभर में 71 मामले रिपोर्ट हुए थे। इससे पहले रविवार को 78 मामले आए थे। अब कुल कोरोना संक्रमित 7808 हो चुके हैं। मृतक संख्‍या 150 हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस बढ़कर 536 हो गए हैं। अागरा में अब तक कुल 7,122 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। सोमवार तक 2,92,515 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। रविवार तक 2,90,060 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर घटकर 91.21 फीसद पर आ चुकी है। इधर एसएसपी बबलू कुमार के संपर्क में रहने के चलते डीएम पीएन सिंह ने भी अपनी जांच कराई थी, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

536 संक्रमितों का चल रहा इलाज

डाक्टर दंपती, उनकी दोनों बेटी के साथ ही सोमवार को कोरोना के 71 नए केस आए थे। कोरोना संक्रमितों की संख्या 7808 पहुंच गई है। 7122 मरीज ठीक हो चुके हैं, 536 मरीज भर्ती हैं। मास्टर प्लान रोड निवासी डाक्टर दंपती, उनकी दो बेटी, एसएन मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर, महिला जूनियर डाक्टर, वेटनरी हास्पिटल, बिचपुरी के डाक्टर, सिविल लाइंस, इंद्रापुरम, शाहगंज, महर्षिपुरम, मोतीकटरा निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित 536 मरीजों का इलाज चल रहा है।

एम्बुलेंस सेवाएंं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

नवंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 नवंबर, 48 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7281, 146 की मौत, 6763 लोग हुए ठीक।

02 नवंबर, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7330, 146 की मौत, 6812 लोग हुए ठीक।

03 नवंबर, 61 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7391, 146 की मौत, 6857 लोग हुए ठीक।

04 नवंबर, 53 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7444, 147 की मौत, 6889 लोग हुए ठीक।

05 नवंबर, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7512, 148 की मौत, 6913 लोग हुए ठीक।

06 नवंबर, 79 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7591, 148 की मौत, 6965 लोग हुए ठीक।

07 नवंबर, 67 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7658, 149 की मौत, 7021 लोग हुए ठीक।

08 नवंबर, 78 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7736, 150 की मौत, 7072 लोग हुए ठीक।

09 नवंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7808, 150 की मौत, 7122 लोग हुए ठीक।

[object Promise]
04 नवंबर, 53 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7444, 147 की मौत, 6889 लोग हुए ठीक।

05 नवंबर, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7512, 148 की मौत, 6913 लोग हुए ठीक।

06 नवंबर, 79 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7591, 148 की मौत, 6965 लोग हुए ठीक।

07 नवंबर, 67 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7658, 149 की मौत, 7021 लोग हुए ठीक।

08 नवंबर, 78 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7736, 150 की मौत, 7072 लोग हुए ठीक।

09 नवंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7808, 150 की मौत, 7122 लोग हुए ठीक।

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।