भाजपा आप को बर्बाद करना चाहती है

देश- भारत मे भाजपा और आम आदमी पार्टी के मध्य जुबानी जंग जारी है। वहीं अब आप सांसद संयज सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला किया है ओर कहा है यह लोग आम आदमी पार्टी को बरबाद करना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, पहले केंद्र सरकार के निर्देशों पर हमारे घर, गांव में सीबीआई की छापेमारी की गई। जब वहां कुछ हासिल नहीं हुआ। तो आज जब कार्यलय जब बन्द है तो सीबीआई की टीम वहां छापेमारी करनें पहुचती है।
वह लोग चाहें जितना हाथ पैर मार लें। चाहें जितना छापेमारी करवा लें। लेकिन कुछ मिलेगा नहीं।