आम विधायक गए राजघाट, बीजेपी नेता बोले अब गंगाजल से पवित्र करना होगा स्थल को

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राजनीति

आम विधायक गए राजघाट, बीजेपी नेता बोले अब गंगाजल से पवित्र करना होगा स्थल को

आम विधायक गए राजघाट, बीजेपी नेता बोले अब गंगाजल से पवित्र करना होगा स्थल को


राजनीति: आम आदमी पार्टी और भाजपा के मध्य तना तनी जारी है। आम आदमी पार्टी लगातार यह दावा कर रही है कि भाजपा सरकार उसकी पार्टी से डर रही है और दिल्ली में आम की सत्ता हटा कर खुद सत्ता में आना चाह रही है। 

आम आदमी पार्टी ने भाजपा को लेकर दावा किया है कि अब उनका ऑपरेशन कलम फेल हो गया है। वही कल जब आम आदमी पार्टी के विधायक महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे और उन्होंने उनकी प्रार्थना की। तो भाजपा नेता प्रवेश साहिब ने उनपर कटाक्ष किया। अगर यह लोग राजघाट गए हैं तो अब वह अपवित्र हो गया है हमारे विधायक वहां जाकर गंगाजल छिड़केंगे।
वही आम को तोड़ने के परिपेक्ष्य पर उन्होंने कहा, अगर आप ने यह आरोप साल 2013 में लगाया होता तो लोग उनके दावे पर विश्वास कर सकते थे। लेकिन अब अगर हम आपके 50 विधायक तोड़ लेंगे तो इससे हम सरकार नही बना पाएंगे। तो आप यह बेबुनियादी झूठे दावे करना बंद करो। 
उन्होंने आगे कहा, शराब नीति मामले में जब सवाल किये गए तो मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए आम आदमी पार्टी ने इधर उधर की बातें करना शुरू कर दिया। यह लोग हमपर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं और खुद को बचाना चाह रहे है। जानकारी के लिये बता दें आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा उनकी पार्टी के 40 विधायकों को खरीदना चाह रही है।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश