कांग्रेस विकास के बीच सबसे बड़ा रोड़ा

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राजनीति

कांग्रेस विकास के बीच सबसे बड़ा रोड़ा

जेपी नड्डा


देश - कर्नाटक में कांग्रेस का घोषणा पत्र सुर्ख़ियों में बना हुआ है- बीजेपी कांग्रेस पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है. वहीं अब एक सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कहते हैं कांग्रेस विकास के बीच बाधा हैं कांग्रेस का घोषणा पत्र उनकी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहा है. जनता अब विकास चाहती है समाज अज वंशवाद के खिलाफ खडा है. लोग आज भाजपा पर विश्वास जता रहे हैं क्योंकि लोग विकास को अपना रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा- कांग्रेस की मंशा विकास को स्थिर करना है कर्नाटक में नई शिक्षा नीति लागू हो गई है लेकिन कांग्रेस को इससे भी समस्या है कांग्रेस सत्ता में नही है लेकिन अगर अप उनका घोषणा पत्र देखेंगे तो आप उनकी मंशा समझ पायेंगे. उनका इरादा विकास का नही विकास में अडचन का है.

बता दें कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को कर्नाटक में बैन करने की बात की गई. कांग्रेस का दावा है वह सत्ता में आयेंगे तो बजरंग दल पर बैन लगाएंगे. कांग्रेस के इस दावे पर बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है अब यह मुद्दा कर्नाटक से लेकर पूरे देश में फ़ैल गया है बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस धर्म विरोधी है यह राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं .

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश