Mamata Banerjee On BJP: कर्नाटक से शुरू होगा बीजेपी का पतन

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राजनीति

Mamata Banerjee On BJP: कर्नाटक से शुरू होगा बीजेपी का पतन

कर्नाटक से शुरू होगा बीजेपी का पतन 


Mamata Banerjee On BJP: - कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारी उफान पर हैं सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने की कवायद में जुटे हुए हैं. वहीं अब इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है. ममता बनर्जी ने कहा- यदि कर्नाटक में बीजेपी चुनाव हारती है तो यह उसके पतन की शुरुआत होगी मुझे इससे ख़ुशी होगी. बीजेपी जब केंद्र की सत्ता से बाहर होगी तब जनता उनका असली चेहरा देखेगी जनता को उसकी लुट का पता चलेगा.

उन्होंने आगे कहा- बीजेपी ने हिन्दू धर्म की आध्यात्मिकता पर प्रहार किया है यह धर्म को अपने हित के लिए उपयोग कर रहे हैं कर्नाटक की जनता बीजेपी को वोट न देकर अपनी पसंद की किसी अन्य पार्टी को वोट दे यह देश के हित हेतु होगा. क्योंकि अब जितनी जल्दी केंद्र से बीजेपी जाएगी देश के लिए उतना बेहतरीन होगा. 

पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प पर बोलीं ममता- 

पहलवानों और पुलिस के मध्य हुई झड़प को इंडिग करते हुए ममता ने कहा- कल पहलवानों पर हमला हुआ उसके सन्दर्भ में वहां कितनी टीम भेजी गईं इस सन्दर्भ में बीजेपी को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. यह वास्तव में आश्चर्य की बात है कि पहलवानों के साथ ऐसा हो रहा है.

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश