जाने किस बैंक के डेबिट कार्ड का सबसे अधिक हो रहा है उपयोग

देश- देश मे अब लोग कैश का इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं। क्योंकि अब ज्यादातर लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं। वहीं अगर हम बात प्लास्टिक मनी यानी डेबिट कार्ड की करें तो यह हमारे जीवन का अमुख हिस्सा बन गया है।
वहीं अगर हम भारत मे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों की बात करें तो देश के करीब 94.77 करोड़ डेबिट कार्ड चलन में हैं। इनमें से 60 फीसदी डेबिट कार्ड तो केवल 6 बैंकों के हैं। वहीं सबसे ज्यादा डेबिट कार्ड एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हैं।
दूसरा नंबर आता है, बैंक ऑफ बड़ौदा का, जिसके 7.9 करोड़ डेबिट कार्ड चलन में हैं। तीसरे नंबर पर है यूनियन बैंक. कुल डेबिट कार्ड में इस बैंक की हिस्सेदारी 5.4 फीसदी है। वहीं एचडीएफसी और केनरा बैंक की हिस्सेदारी कुल डेबिट कार्ड में 5.1 फीसदी है।