इस रक्षाबंधन घर लाए महज 750 रुपये में गैस सिलेंडर
Sat, 6 Aug 2022
| 
बिजनेस: महंगाई से देश तहिमाम कर रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामो में आग लगी हुई है। सिलेंडर के दाम 1000 के पार चल रहे हैं। वही आज हम आपको बताने जा रहे कंपोजिट सिलेंडर के बारे में जिसे आप महज 750 रुपये में खरीद सकते हैं और त्योहार के टाइम आप गैस का इस्तेमाल कम दामो में कर सकते हैं। यह एक ऐसा सिलेंडर है जिंसमे गैस दिखाई देती है और आप अपनी जरूरत के मुताबिक उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
देखे किस राज्य में क्या भाव मिलेगा यह सिलेंडर:-
दिल्ली- 750 रुपये
मुंबई- 750 रुपये
कोलकाता- 765 रुपये
चेन्नई- 761 रुपये
लखनऊ- 777 रुपये
जयपुर- 753 रुपये
पटना- 817 रुपये
इंदौर- 770 रुपये
अहमदाबाद- 755 रुपये
पुणे- 752 रुपये
गोरखपुर- 794 रुपये
भोपाल- 755 रुपये
आगरा- 761 रुपये
रांची- 798 रुपये
जाने घरेलू सिलेंडर के मौजूदा दाम:-
लेह- 1299 रुपये
आईजोल- 1205 रुपये
श्रीनगर- 1169 रुपये
पटना- 1142.5 रुपये
कन्या कुमारी- 1137 रुपये
अंडमान- 1129 रुपये
रांची- 1110.5 रुपये
शिमला- 1097.5 रुपये
डिब्रूगढ़- 1095 रुपये
लखनऊ- 1090.5 रुपये
उदयपुर- 1084.5 रुपये
इंदौर- 1081 रुपये
कोलकाता- 1079 रुपये
देहरादून- 1072 रुपये
चेन्नई- 1068.5 रुपये
आगरा- 1065.5 रुपये
चंडीगढ़- 1062.5 रुपये
विशाखापट्टनम- 1061 रुपये
अहमदाबाद- 1060 रुपये
भोपाल- 1058.5 रुपये
जयपुर- 1056.5 रुपये
बेंगलुरू- 1055.5 रुपये
दिल्ली- 1053 रुपये
मुंबई- 1052.5 रुपये
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।