Aadhaar Card Validity Check: आधार कार्ड हर जगह यूज किया जाने वाला दस्तावेज है. इसके बिना आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. आधार कार्ड का यूज हर जगह किया जा सकता है. बैंक से लेकर स्कूल एडमिशन तक आधार कार्ड के बिना नहीं हो सकता है. हालांकि कुछ आधार कार्ड एक्सपायर भी होते हैं. अगर आपका आधार कार्ड एक्सपायर हो जाता है तो आपको क्या करना चाहिए और किस आधार कार्ड की कितने दिनों तक की वैलिडिटी होती है… आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
आधार कार्ड को सत्यापित करके चेक कर सकते हैं आपका आधार कार्ड बैध है या नहीं. इसकी जांच आप सत्यापन करके कर सकते हैं. इससे यह भी पता चल जाएगा कि आपको आधार कार्ड नकली है या असली. आधार कार्ड अब हर जगह यूज हो रहा है तो जरूरी है कि आप इसकी पूरी जानकारी को सही करके रखें. ऑनलाइन वेरिफिकेशन से इसकी भी जांच कर सकते हैं.
कबतक वैलिड रहता है आधार कार्ड
अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड जारी हो जाता है तो वह जीवन भर के लिए वैध रहता है. हांलाकि नाबालिगों के मामले में आधार कार्ड कुछ समय के लिए वैध रहता है. पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड नीले कलर का होता है, जिसे बाल आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है. जब एक बार बच्चा पांच साल का हो जाता है तो आधार कार्ड को भी अपडेट करना आवश्यक हो जाता है.
आधार कार्ड एक्टिव कराने के लिए क्या करना होता है
अगर बाल आधार कार्ड पांच साल बाद अपडेट नहीं कराया जाता है तो वह डिएक्टिव हो जाता है. ऐसे में आधार कार्ड को एक्टिव कराने के लिए बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट कराना होता है और बाल आधार कार्ड की जगह दूसरा आधार कार्ड जारी किया जाता है. वहीं 15 साल पर भी इस आधार कार्ड को अपडेट कराना होता है. ताकि आपका आधार कार्ड एक्टिव रहे और सही जानकारी अपडेट रहे.
ऐसे वेरिफाई करें आधार कार्ड
- सबसे पहले आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर ‘ आधार सर्विस पर’ के तहत ‘आधार संख्या वेरिफाई करें ‘ विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद आप 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके अपना आधार वेरिफाई कर सकते हैं
- अब वेरिफाई बटन पर क्लिक करके इसकी जांच कर सकते हैं.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।