img

बिजनेस- महंगाई उफान पर है। लोग आज अपनी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। वहीं कुछ लोग अपनी तनख्वाह(income) से कुछ धन बचाकर सेविंग(saving) करने का विचार करते हैं। 

लोग अपने धन को बचाने के लिए अलग-अलग तरीके की योजनाओं(sceams) का लाभ उठाते हैं। वहीं आज हम आपको लाइफ इंश्योरेंस बीमा कंपनी(Life insurance company) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमे आप अपना धन इन्वेस्ट(money investment) करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
असल में हम बात कर रहे हैं एलआईसी(Lic) की बीमा पॉलिसी जीवन लाभ के बारे में। यह योजना आम आदमी के हित हेतु बनाई गई है। इस योजना में आप प्रतिदिन 256 रुपये का निवेश करके। 54 लाख की मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं।
एलआईसी(LIC) की यह स्कीम नवलिंकड स्कीम है। इसमें अगर निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो परिजनों को वित्तीय सहायता मिलती है। वहीं अगर पॉलिसी धारक ने किसी को अपना नॉमिनी बनाया है तो उसका पैसा उसे ही प्राप्त होता है।
इस योजना में निवेशक को अपनी इच्छानुसार प्रीमियम राशि और मैच्योरिटी की अवधि चुनने का अधिकार है।