img

बिजनेस- गौतम अदानी(Gautam adani) जो अमीरों की लिस्ट में तीसरे नम्बर पर थे। अचानक से पाशा पलट गया, अमेरिका की जांच एजेंसी हिंडनबर्ग(American survey agency hindanburg) की 24 फरवरी को रिपोर्ट आई और अदानी(Adani group) पर हेराफेरी का आरोप लगा।

इस रिपोर्ट ने अदानी (adani group)की किस्मत में सेंध लगा दी। अदानी के शेयर गिरने लगे और आज अदानी अमीरों की लिस्ट में 30 वें पायदान पर पहुँच गए हैं। अदानी(Gautam adani) के शेयर में आई गिरावट और उनकी सम्पत्ति में आई कमी के बाद अब भारत के सबसे अमीर व्यक्ति अनिल अम्बानी(Anil Ambani) बन गए हैं।

जानकारी के मुताबिक अनिल अम्बानी(Anil Ambani) दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में हैं। इनके पास 81.7 अरब डालर की संपत्ति है। दावा यह भी है कि अदानी समूह(Adani group) की 10 कंपनियों के सम्मिलित बाजार मूल्यांकन में इस दौरान 12.06 लाख करोड़ रुपए की बड़ी गिरावट आ चुकी है।