img

Gold Silver Rate: महंगाई से आम आदमी वैसे ही परेशान है कि सोने-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं। दशा यह है की अगर आज के समय में कोई व्यक्ति सोना खरीदना चाहता है तो उसे अपनी जेब खाली करनी पड़ जाएगी। महंगाई के बीच आज घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद अब सोने का भाव ऊपर चढ़ गया है। बाजार में आए उछाल ने सोने के मार्केट को एकदम ठंडा कर दिया है। 

अगर हम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की बात करें तो यहाँ के दामों में आज 145 रुपये या 0.25 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है। सोना 59280 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले यह रेट 59215 रुपये प्रति 10 ग्राम तक रहा है। 

वही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का भाव 250 रुपये की बढ़ोतरी के साथ ट्रेंड कर रहा है। मार्केट में आज 257 रुपये या 0.34 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। चांदी 75824 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रही है। 

जानें Gold Silver Rate: 

Gold  Rate दिल्ली – 60,130 रुपये प्रति 10 ग्राम
Gold  Rate मुंबई- 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम 
Gold  Rate चेन्नई- 60,550 रुपये प्रति 10 ग्राम
Gold  Rate कोलकाता – 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम