Home व्यापार बच्चों के लिए निवेश करने जा रहे हैं धन तो याद कर...

बच्चों के लिए निवेश करने जा रहे हैं धन तो याद कर लें यह बातें

35
0

बिजनेस: बच्चे माँ-बाप के जीवन में खुशियां भर देते हैं। जिस घर में बच्चे होते हैं वह घर चहकता रहता है। बच्चों के होने से माँ-बाप का जीवन बिल्कुल बदल जाता है। परिजन अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बचत करना शुरू कर देते हैं। कई लोग अपनी सेविंग्स से बच्चों के लिए पॉलिसी खुलवाते हैं तो कई लोग बच्चों के नाम की एफडी करवा लेते हैं। लेकिन कई बार पैरेंट्स आपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जो निवेश या बचत शुरू करते हैं उनमे कई गलती कर देते हैं जिसके चलते समय पर निवेश का लाभ बच्चों को नहीं मिलता। वही आज हम आपको उन गलतियों के विषय में बताने जा रहे हैं जो आप अक्सर बच्चों के लिए निवेश करते समय करते हैं। 

देरी से इन्वेस्टमेंट: 

कई बार अभिभावक यह सोचते हैं कि हमारा बच्चा अभी छोटा है अभी से उसके लिए धन का निवेश करने से क्या फायदा। जब बच्चा बड़ा होगा तब उसके भविष्य के विषय में सोचेंगे। अभिभावकों की यह गलती बाद में बच्चों के लिए समस्या बनती है। क्योंकि इन्वेस्टमेंट शार्ट टर्म प्लान नहीं है। अगर आप किसी पॉलिसी में धन निवेश करते हैं तो आपको प्रथम वर्ष जो लाभ मिलेगा अगले साल उस ब्याज पर भी ब्याज मिलता है। ऐसे में अगर आप बचपन के समय अपने बच्चे के लिए धन इन्वेस्ट करते हैं तो यह भविष्य में आपको और आपके बच्चे को काफी राहत देता है। 

बिना अंदाजा लगाए निवेश:

कई अभिभावक ऐसे होते हैं जो निवेश का विचार तो करते हैं लेकिन यह अनुमान नहीं लगा पाते की उनके बच्चे पर कितना धन ख़र्च होगा। जिससे वह निवेश के बाद भी अपने बच्चों के सपनों को उड़ान नहीं दे पाते हैं। अगर आप अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो आपको पहले से यह अनुमान लगा लेना चाहिए की उसकी शिक्षा और शादी के साथ अन्य इच्छाओं को पूरा करने में कितना धन लगेगा। 

गलत पॉलिसी में निवेश –

कई अभिभावक बिना जाने समझे किसी भी योजना में धन निवेश कर देते हैं जो बाद में आपके बच्चे के भविष्य में समस्या बन जाता है। अगर आप अपने बेटे या बेटी की शादी के लिए निवेश करते हैं तो आपको धन निवेश करते समय शादी से जुडी बेस्ट पॉलिसी का लाभ उठाना चाहिए न की किसी भी सामान्य सी योजना में धन निवेश करना चाहिए। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।