बिजनेस- आप किसी भी सरकारी या गौर सरकारी(government or non govt work) काम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन( registration)करवाने जाते हैं या बैंक में अपना खाता खुलवाने जाते(open bank account)हैं। आपको पैन कार्ड (Pan card varification)की जरूरत पड़ती ही है। पैन कार्ड(pan card) यानी परमानेंट अकाउंट नम्बर(parmanent account number)। यह हमारे उपयोगी दस्तावेजों (important documents)की परिधि में आता है।
वहीं कई बार हमारी गलती की वजह से जब हनारा पैन कार्ड (Pan card)कहीं खो जाता है। तो हम काफी परेशान होने लगते हैं।लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका। जिसके माध्यम से अगर आपका पैन नंबर(pan card) खो गया है तो भी आप अपना पैन कार्ड(existing pan card) पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
जानें कैसे प्राप्त होगा पुनः पैन कार्ड-(how to get pan card)
अगर आपका पैन कार्ड(Pan card) कहीं गुम हो जाता है तो आप सबसे पहले इसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन(nearest police station) में दर्ज करवाएं।
शिकायत दर्ज करवाने के बाद आप डुप्लीकेट पैन कार्ड (apply for duplicate Pan card)के लिये अप्लाई कर सकते हैं।
पैन कार्ड (Pan card)पुनः प्राप्त करने के लिए आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको chang/correction in existing pan card ऑप्शन चुनना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपसे आपका नाम, डेट ऑफ बिर्थ(dob) और पैन कार्ड (Pan card mobile number)में दर्ज मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ता है।
इसके बाद आपको personal details का option दिखेगा। उसपर click करके आप अपनी डिटेल submit कर सकते हैं।
इसके बाद आपको NSDL की साइट पर अपनी एक सरकारी दस्तावेज(government department like-adhar card,high school marksheet) की प्रति जमा करनी होगी।
इसके बाद आपको e-pan या physical pan जिसकी आपको आवश्यकता है। वह ऑप्शन select करना होगा।
इसके लिए आपको निर्धारित भुगतान करना होगा। अगर आप भारत के रहने वाले हैं तो आपको 50 रुपये और अगर आप विदेश में रहते हैं तो आपको 959 रुपये का भुगतान करना होगा।
इसके बाद आपको 15 से 20 दिन के भीतर फिजिकल पैन कार्ड प्राप्त हो जाएगा। वहीं अगर आप E-pan card का option चुनते हैं तो यह आपको 15 से 20 मिनट में प्राप्त हो जाएगा।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।