img

बिजनेस: शेयर मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव निवेशकों को सबसे अधिक प्रभावित करता है। निवेशक धन लगाने से पूर्व यह विचार जरूर करते हैं कि आखिर किससे शेयर में निवेश करना लाभकारी होगा और हमें कहां से अधिक लाभ प्राप्त होगा। वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे शेयर के विषय में बताने जा रहे हैं जो आपको उम्दा रिटर्न भी देंगे। 

Tube Investments of India:

अगर आप Tube Investments of India के शेयर को खरीदते हैं तो आपको लाभ मिलने की संभावना अधिक है। इसका प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,560 रुपये है। शेयर मार्केट  में इसका भाव भाव 3,206 रूपये चल रहा है। अगर निवेशक इसमें धन निवेश करते हैं तो उनको 11 फीसदी का रिटर्न मिलने की संभावना है। 

Angel One :

निवेशकों के लिए यह भी एक बेहतरीन विकल्प है अगर कोई Angel One के शेयर में अपना धन निवेश करता है तो  उसे 27 फीसदी तक रिटर्न मिलने की संभावना है। इसका मार्केट प्राइस 1,568 है। 

Vijaya Diagnostic :

Vijaya Diagnostic में यदि कोई अपना धन निवेश करता है तो उसे 8 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। इसके प्रति शेयर टारगेट 490 रुपये का है। 

ICICI Bank:

यदि कोई निवेशक ICICI Bank के शेयर में अपना धन इन्वेस्ट करता है तो उस व्यक्ति को 22 फीसदी का रिटर्न मिलने की संभावना है। इसका प्रति शेयर टारगेट 1,125 रुपये का है। बीते दिन मार्केट में यह 925 रुपये के भाव से ट्रेंड कर रहा था।