Home व्यापार IRCTC Kerala Tour: IRCTC टूर पैकेज से करें सबसे सस्ती केरल यात्रा

IRCTC Kerala Tour: IRCTC टूर पैकेज से करें सबसे सस्ती केरल यात्रा

68
0
IRCTC Kerala Tour: Travel to Kerala at the cheapest price with IRCTC tour package

IRCTC Kerala Tour: घूमने के शौक़ीन लोगों के लिए IRCTC केरल का जबरदस्त टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के माध्यम से आप कम बजट में केरल की शानदार यात्रा कर सकते हैं। IRCTC Kerala Tour पैकेज का नाम God’s Own Country-Kerala With Kanyakumari है। यह टूर पैकेज 11 दिन और 10 रात का है।

God’s Own Country-Kerala With Kanyakumari IRCTC Kerala Tour पैकेज रेल से शुरू होगा। इस टूर पैकज में आपको रहने खाने की लग्जरी सुविधा के साथ। केरल की खूबसूरत जगहों की यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसमें सैलानी कन्याकुमारी, कुमारकोम, मुन्नार, थेक्कडी और तिरुवनंतपुरम की सैर कर पाएंगे।

God’s Own Country-Kerala With Kanyakumari IRCTC Kerala Tour पैकेज की शुरुआत कोरबा से होगी। IRCTC Kerala Tour पैकेज का लाभ आप 24 जनवरी और 7 फरवरी तक उठा सकते हैं। यह टूर पैकेज आपको 3 एसी और 2 एसी की यात्रा करवाएगा।

ट्रेन के सफर में कोरवा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, नागपुर जैसे कई स्टेशनों पर बोर्डिंग और डी बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी। केरल पैकेज में 39,400 रुपये से लेकर 56,300 रुपये तक का शुल्क शेयरिंग के बेसिस पर प्रति व्यक्ति देना होगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।