बिजनेस: बैंक में खाता होना आम बात है। आज के समय में बच्चे हों या बूढ़े सभी के बैंक खातों में अकाउंट खुले होते हैं। वही जो लोग नौकरी करते हैं उनके पास एक नहीं कई बैंको के खाते होते हैं। कई बार स्थिति यह होती है कि लोग बैंक में आपने खाते तो खुलवा लेते हैं लेकिन उनका उपयोग नहीं करते हैं। जब यह स्थिति आती है तो आपका खाता Inactive या Dormant हो जाता है। अब समस्या यह भी है की लोग Inactive या Dormant का मतलब तक नहीं जानते तो आइये जानते हैं क्या होता है Inactive या Dormant अकाउंट।
क्या है Inactive या Dormant अकाउंट :
Inactive:
अगर आपका खाता किसी एक बैंक में है और आप उस बैंक से कोई मतलब नहीं रखते हैं तो आपके अकाउंट के Inactive होने के चांस अधिक होते हैं। अकाउंट Inactive तब होता है जब आप खाते से 12 महीने तक लेन- देन नहीं करते। अब अगर आप अपना Inactive अकाउंट फिर से चालू करना चाहते हैं तो यह बेहद सरल प्रक्रिया है इसके लिए आपको अपने अकाउंट में लेन-देंन पुनः चालू करना होगा, इसके साथ ही आप बैंक जाकर या नेट बैंकिग एप के माध्यम ने भी अपना अकाउंट पुनः एक्टिव कर सकते हैं।
Dormant :
अगर आपका खाता किसी बैंक में है और दो वर्ष या 24 महीने में आप अपने खाते से लेन-देन नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट Dormant अकाउंट की लिस्ट में डाल दिया जाता है। Dormant अकाउंट से आप न तो अपना पैसा निकाल सकते हैं और न ही आप अपना पैसा अकाउंट में जमा कर सकते हैं। अगर आपको अपना Dormant अकाउंट सही करवाना है तो इसके लिए आपको बैंक जाना होगा।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।