बिजनेस– सरकारी योजनाएं आम आदमी के लिए संजीवनी बूटी साबित हो रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से लोगों का काफी मदद मिल रही है। वहीं अगर हम बात अटल पेंशन योजना की करें तो इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते साल 2022 से लेकर 2023 तक इस योजना से 90 लाख लोग जुड़ चुके हैं।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आकड़े के मुताबिक- साल 2022 तक इस योजना से 362.77 लाख लोग जुड़े थे। वहीं 4 मार्च 2023 तक इस योजना से जुड़ने वाले लोगों की संख्या 453.42 लाख हो गई। केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और लोगो का इससे जुड़ने का आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा है।
लेकिन अब इस योजना को सब्सक्राइब करने के नियमों में कुछ बदलाव किये गए हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा अक्टूबर 2022 के बाद अगर कोई व्यक्ति इस योजना को सब्सक्राइब करता है और अगर उसने पहले या सब्सक्राइब करने वाले दिन इनकम टैक्स का भुगतान किया है। तो वह व्यक्ति इस योजना को सब्सक्राइब नहीं कर पाएगा। उस व्यक्ति का खाता बन्द कर दिया जाएगा। वहीं पेंशन का भुगतान उसके खाते में एकत्रित करके वापस लौटा लिया जाएगा।
जानें कब आई थी अटल पेंशन योजना-
अटल पेंशन योजना को मोदी सरकार द्वारा साल 2015 में लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत 18 से 40 साल की उम्र के लोग सब्सक्राइब कर सकते हैं। जो व्यक्ति इस योजना के तहत सब्सक्राइब करता है उसके पास बैंक का खाता होना आवश्यक है। इसके योजना के सब्सक्राइबर को 60 साल की उम्र के बाद 1000 से 5000 रुपये तक की पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।