img

Tata Group: दुनियाभर के कंपनियों में इस समय मंदी की आहट के चलते कड़े फैसले लिए जा रहे हैं, छंटनी से लेकर कर्मचारियों-एंप्लाइज की सैलरी में कटौती की खबरें आ रही हैं. ऐस में देश के टाटा ग्रुप ने अपने टॉप एग्जीक्यूटिव को शानदार सैलरी हाईक का तोहफा दिया है. देश के 22 लाख करोड़ रुपये के टाटा ग्रुप में टॉप एग्जीक्यूटिव की आय में 16-60 फीसदी तक का शानदार इजाफा देखा गया है. 

टाटा ग्रुप की इन कंपनियों के टॉप एग्जीक्यूटिव को मिला शानदार पे हाईक

टाटा ग्रुप के इंडियन होटल्स, (IHCL), टाटा पावर, ट्रेंट और टाटा कंज्यूमर जैसे हाई-ग्रोथ बिजनेस के टॉप एग्जीक्यूटिव को आय के मामले में देश के कई ग्रुप की तुलना में शानदार सैलरी हाईक मिला है. टाटा संस को देश के इतिहास में सबसे तेजी से ग्रोथ हासिल करने वाला ग्रुप बनाने के क्रम में 97 अरब डॉलर के सेल्स रेवेन्यू की ग्रोथ हासिल हुई है. साथ ही इसकी एंटिटीज में 20 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ देखी गई है. इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर निकलकर आई है.

पे हाइक में क्या-क्या है शामिल

सभी के लिए भी इस सैलरी हाईक के अंतर्गत टोटल पैकेज सैलरी, कमीशन और अन्य बेनेफिट्स के साथ-साथ प्रीक्व्जिट्स भी शामिल रहे हैं. कंपनी के कैश फ्लो में बढ़ोतरी के असर से इसमें इजाफा देखा गया है. टाटा ग्रुप के जिन टॉप एग्जीक्यूटिव्स को जबरदस्त सैलरी हाईक मिला है उनमें राजेश गोपीनाथन का भी नाम शामिल है जो टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) के पूर्व सीईओ रहे हैं. 

जानें किन-किन टॉप एग्जीक्यूटिव्स की सैलरी में हुआ जबरदस्त इजाफा

ट्रेंट के पी वेंकटेशलू की सैलरी में 62 फीसदी का शानदार इजाफा देखा गया है.

इंडियन होटल्स के पुनील चटवाल की आय में 37 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

टाटा कंज्यूमर के सुनील डीसूजा की सैलरी में 24 फीसदी का इजाफा देखा गया है.

टाटा कैमिकल्स के आर मुकुंदन की सैलरी में 16 फीसदी का इजाफा देखा गया है.

टाटा पावर के प्रवीर सिन्हा की सैलरी में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

टीसीएस के राजेश गोपीनाथन की सैलरी में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.