;
business

दुनिया का दूसरा रईस व्यक्ति बसाने जा रहा है शहर

×

दुनिया का दूसरा रईस व्यक्ति बसाने जा रहा है शहर

Share this article
दुनिया का दूसरा रईस व्यक्ति बसाने जा रहा है शहर
दुनिया का दूसरा रईस व्यक्ति बसाने जा रहा है शहर

बिजेनस- टेस्ला कम्पनी(Teala company) के मालिक और दुनिया के दूसरे सबसे रईस आदमी एलन मस्क(Elon musk) ट्वीटर(Twitter) खरीदने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं अब एलन मस्क कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। क्योंकि सूत्रों ने दावा किया है कि एलन मस्क(Elon musk) अपना एक अलग शहर बसाने की योजना बना रहे हैं। अब अगर एलन वास्तव में ऐसा करते हैं तो यह बड़े ही ताज्जुब की बात होगी।

Advertisement
Full post