देश– विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय आस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अपने सम्बोधन के दौरान विदेश मंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था के परिपेक्ष्य में बड़ा बयान देते हुए कहा, इस साल अर्थव्यवस्था में 7 फीसदी का इजाफा होगा।
उन्होंने कहा, हमने अर्थव्यवस्था में वृद्धि का 7 फीसदी लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। हमें उम्मीद है आगमी 5 वर्ष में हम काफी सुधार के साथ आगे बढ़ेंगे। अगले डेढ़ दशक में अर्थव्यवस्था 7 से 9 फीसदी ऊपर जाएगी। क्योंकि देश में निवेशकों की रुचि बढ़ रही है और अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए हम हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।