सम्पादकीय:- आज यानी 21 मई को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31 वीं पुण्यतिथि है। राजीव गांधी अपने समय के लोकप्रिय नेताओ में से एक रहे हैं। जिस तरह से भाजपा के काल मे लोग मोदी को खूब पसंद कर रहे हैं उसी प्रकार जब कांग्रेस की सत्ता थी तो लोग राजीव गांधी को और उनकी नीतियों को खूब पसंद करते थे।
राजीव गांधी की जनता के बीच एक अलग छवि बनी हुई थी और लोग इन्हें एक लोकप्रिय नेता के रूप में जानते थे। राजीव का राजनीतिक जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा वही अगर हम इनकीं व्यक्तिगत लाइफ के बारे में बात करें तो वह किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं रही। वही अगर हम इनकीं और सोनिया की शादी की बात करें तो इनकीं शादी में कई समस्याएं आई और इनकीं शादी के लिए सोनिया गांधी के पिता ने न बोल दिया था।
3 अगस्त, 2006 को सोनिया गांधी कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर अर्नोल्ड श्वाजनेगर की पत्नी मारिया श्रीवर से दिल्ली में आधिकारिक दौरे पर मिली थीं। दोनो के बीच हुई इस बातचीत को यूएस एम्बेसी में रिकॉर्ड किया गया था। जिंसमे सोनिया कहती है कि राजीव और वह हमेशा अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहते हैं और उन दोनों की रुचि राजनीति में बिल्कुल भी नहीं थी। वही जब हमारी शादी का प्रस्ताव मेरे घर पहुंचा तो मेरे माता पिता ने शादी करवाने से इनकार कर दिया।
क्योंकि वह राजीव को नहीं पसन्द करते थे और न वह यह चाहते थे कि मेरी शादी राजीव गांधी से हो लेकिन किस्मत को कोई नहीं पलट सकता मेरी शादी राजीव से हुई और अब मैं उनकी पत्नी के रूप में जानी जाती हूँ। उनके पिता का राजीव को न पसन्द करने का कारण भारत के रीति रिवाज और दूरी थी वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी इतनी दूर हो।