img

समझना मुश्किल है बिना समझे बताती हूं
ज्ञानग्रंथ की तुम्हें भी एक झलक दिखाती हूँ

हर छंद में वह वाणी का वरदान है

सद्गुण दायी वह दुर्गुणों का निदान है

मानव का रूप किन्तु ईश्वर का वरदान है

जीवन सफल करे जो गीता का वह ज्ञान है

मोक्षदायिनी अमृतधारा काशी विश्वनाथ का धाम है

अलकनंदा, भागीरथी सी जीवनदायिनी, पापनाशिनी

आदिशक्ति का है रूप है जिसका दिव्यता की पहचान है

शांति तेज आंखों का कर दे जीवन का कल्याण

आलौकिक दर्शन जिसने पाया उसको मिला है ज्ञान

कष्टों में भी धैर्य है जिसके , संयम अथाह अपार

ज्ञानग्रंथ को पढ़कर मिलता  अवगुण से उद्धार।।