Home संपादकीय Shivraj Singh Chouhan Targets Priyanka Gandhi Rally: प्रियंका जी जवाब दीजिए...

Shivraj Singh Chouhan Targets Priyanka Gandhi Rally: प्रियंका जी जवाब दीजिए बच्चों के लैपटॉप क्यों छीने ?

143
0

MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष जनता को लुभाने की कवायद में जुटे हैं। बीजेपी दावा कर रही है यदि कांग्रेस की सरकार एमपी में आती है तो वह एमपी को गरीब राज्य बना देगी। वही कांग्रेस आपने लुभावने वादों के बलबूते जनता को अपने खेमे में करने में जुटी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार एमपी का दौरा कर रही हैं। 

वही अब एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। उन्होंने प्रियंका से सवाल किया प्रियंका जी आप में साहस है, तो जवाब दें… गरीब बैगा, भारिया और सहरिया के कमलनाथ जी ने 1000 रुपये क्यों बद किये ? संबल योजना क्यों बंद की ? गरीब बहन के पैसे देना क्यों बंद किये ? बच्चों के लैपटॉप क्यों छीने ? बेटियों की शादी कर के पैसा क्यों नहीं दिया ? तीर्थ यात्रा क्यों बंद की ? किसान सम्मान निधि के लिए किसानों के नाम क्यों नहीं भेजे ? गरीबों के मकान वापस क्यों किये ? जल जीवन मिशन शुरू नहीं कर के आपने महिलाओं के साथ अत्याचार क्यों किया ?

क्या बोले यूजर्स:

सबसे पहले तो प्रियंका जी को पता ही नहीं होगा कि आपने इतनी सारी योजनाएं चलाई थी राजस्थान मे उनकी सरकार है लेकिन राजस्थान में बलात्कार पर बोलने की हिम्मत नहीं दिखाई, भाजपा शासित प्रदेश में विरोध करना हो तब उनको किसानों, गरीबों और महिलाओं की फिक्र होती है।

एक अन्य यूजर लिखता – सर आप की सवाल सारे सही लेकिन जवाब आपसे भी चाहिए जब आप एक उंगली दूसरे की तरफ उठाते हैं तो तीन उंगली आपकी तरफ भी उठती है आप जवाब देंगे कि आपने दिव्यांग महापंचायत क्यो नही बुलाई? आपने ओकटुम्बर से 1000 पेंशन करने का वादा किया क्यो नही बड़ाई? आपने फर्जी दिव्यांगजनो पर फैसला नही लिया। 



Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।