डेस्क। यूपी चुनावों में केवल एक सीट पर सिमट के रह जाने वाली पार्टी बसपा एक के बाद एक अपनी हार का इल्जाम दूसरो पर मड़ती नज़र आ रहीं हैं। मायावती ने अब अपने सभी प्रवक्ताओं और कार्यकर्ताओं को टीवी डिबेट्स में जाने पर बैन लगा दिया है। आपको बता दें बसपा 2022 के विधानसभा चुनावो में केवल एक ही सीट ला पाई है।
यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी। इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता श्री सुधीन्द्र भदौरिया, श्री धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, श्री फैजान खान व श्रीमती सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे : ट्वीटर पर मायावती ने लिखा
इसपर लोग भी काफी प्रतिक्रिया दे रहें है, कोई इसको बसपा का उचित कदम बता रहा है तो कई यूज़र्स ने लिखा कि मायावती अपनी हार का जिम्मा दुसरो के सर पर मढ़ना चाहतीं हैं।