img

डेस्क। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में वोटर्स अपनी प्रतिनिधि पार्टी का चुनाव कर चुके हैं। वोटिंग खत्म हो चुकी है बस मतगणना तक, यूपी किसका होगा इसका फैसला होना बाकी है। इसी बीच वोटिंग के बाद आए सभी एग्जिट पोल्स ने भाजपा के पूर्ण बहुमत से लौटने की बात कही है।

इस कड़ी में अपने आत्‍मविश्‍वास में मग्न बीजेपी के एमएलसी ने प्रण लिया है कि यदि यूपी में उनकी पार्टी की सरकार नहीं बनती है तो वह प्रदेश छोड़कर चले जायेंगे। कहीं न कहीं भाजपा MLC ने सभी विपक्षी पार्टियों को खुली चुनौती दी है।

ये भी देखें : कौन बोला यूपी चुनावों में सपा की जीत सुनिश्चित

एक न्यूज एजेंसी से बात करते समय बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने दावा किया कि भाजपा यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दिन रात जनता की सेवा की है। यूपी की जनता निश्चित ही उन्‍हें दोबारा उन्हें (योगी को) मुख्‍यमंत्री बनाएगी। आगे उन्होंने कहा कि यदि यूपी में भाजपा की सरकार नहीं बनती है तो वे प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे।

बता दें कि सुरेंद्र चौधरी 2014 में बसपा छोड़ भाजपा में आए थे। कुछ समय तक सुरेंद्र चौधरी भाजपा के मंडल प्रभारी भी रहे।