Home चुनाव समाचार अपर्णा यादव के ट्वीट पर छिड़ा विवाद-

अपर्णा यादव के ट्वीट पर छिड़ा विवाद-

43
0

डेस्क। देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों के नेता इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन पोल्स की माने तो तीन राज्यों में बीजेपी बहुमत के साथ वापस आ रही तो वहीं दूसरी ओर दो राज्यों में भी NDA सरकार लाने में बड़ा योगदान देगी।

इसी बीच बीजेपी नेता व मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एग्जिट पोल सामने आने के बाद एक ट्वीट किया। उनके ट्वीट पर कई लोगो ने एक ओर अपर्णा को मंत्री बनने की बधाई दी तो वहीं दूसरी ओर कई यूज़र्स उनको घेरते नज़र आएं।

ये भी पढ़ें : अखिलेश बोले : डबल इंजन की सरकार अब उतरेगी पटरी पर से

अपर्णा यादव ने लिखा कि जय भाजपा, तय भाजपा। बीजेपी यूपी में फिर से जीत रही है। 

इसपर लोगो ने अपर्णा को अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ यूज़र्स ने इसको लेकर लिखा कि, यह एग्जिट पोल भी उतना ही सच है जितना 15 लाख रुपए सीधे खाते में आना। तो वही कुछ यूज़र्स ने समाजवादी परिवार और अपर्णा को कड़घरे में लिया। तो एक यूजर ने यह भी लिखा कि, इसी (अपर्णा) घर का कोई व्यक्ति भाजपा को खराब बोलता है और कोई व्यक्ति नरेंद्र मोदी को जीता रहा है। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शक्ति है।’ एक यूजर ने लिखा, घर के भेदी लंका ढाए साथ ही अपर्णा को नसीहत देते हुए लिखा एक बात याद रखना कि अपने तो अपने ही होते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।